वसुंधरा राजे सिंधिया : 1985 में पहली बार झालावाड़ से बनी थीं विधायक
Advertisement
trendingNow1508281

वसुंधरा राजे सिंधिया : 1985 में पहली बार झालावाड़ से बनी थीं विधायक

1987 में उन्हें राजस्थान प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया. वह पांच बार सांसद भी रहीं.

वसुंधरा राजे, (पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान)

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया रजघराने से हैं. 1985 में उन्होंने पहली बार झालावाड़ के विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से विधानसभा का चुनाव जीता था. 1990 में उन्होंने लोकसभा की तरफ अपना रुख कर लिया था, लेकिन 2003 में वह वापस झालरापाटन से विधायक चुनी गई थी. उन्हें बीजेपी ने राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया.

वसुंधरा राजे का जन्म 8 मार्च 1953 में मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम जीवाजीराव सिंधिया और मां का नाम विजयाराज सिंधिया है. उनका विवाह धौलापुर के एक जाट राजघराने में महाराजा हेमंत सिंह से 1972 में हुआ था. 

उनके एक बेटे दुष्यंत सिंह है जो बीजेपी से सांसद हैं. वसुंधरा राजे 1984 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुई थी. जिसके बाद उन्हें 1985 में बीजेपी युवा मोर्चा राजस्थान की उपाध्यक्ष बनीं. 1985 में वह झालरापाटन से पहली बार विधायक चुनी गई थी. 1987 में उन्हें राजस्थान प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया. वह पांच बार सांसद भी रहीं.

Trending news