जानें, अखिलेश, राहुल-प्रियंका और अमित शाह के लिए क्‍यों खास बनी यूपी की यह हॉट सीट
topStories1hindi519060

जानें, अखिलेश, राहुल-प्रियंका और अमित शाह के लिए क्‍यों खास बनी यूपी की यह हॉट सीट

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में उत्‍तर प्रदेश की यह सीट सभी राजनैतिक दलों के लिए बेहद खास हो गए हैं. इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश सिंह यादव खुद मैदान में उतर रहे हैं.

जानें, अखिलेश, राहुल-प्रियंका और अमित शाह के लिए क्‍यों खास बनी यूपी की यह हॉट सीट

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में उत्‍तर प्रदेश की एक सीट अचानक से सभी राजनैतिक दलों के लिए बेहद खास हो गई है. इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए न केवल बीजेपी और कांग्रेस, बल्कि सपा-बसपा गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आलम यह है कि इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश सिंह यादव खुद मैदान में उतर रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्‍तर प्रदेश की उन्‍नाव संसदीय सीट की. उत्‍तर प्रदेश की उन्‍नाव संसदीय सीट पर 23 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच ये सभी राजनैतिक महारथी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news