लोकसभा चुनाव 2019: वामपंथी दल या कांग्रेस इस बार कौन मारेगा बहरामपुर लोकसभा सीट पर बाजी?
Advertisement
trendingNow1524377

लोकसभा चुनाव 2019: वामपंथी दल या कांग्रेस इस बार कौन मारेगा बहरामपुर लोकसभा सीट पर बाजी?

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने आईडी मौहम्मद को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कुशधज बाला और शिवसेना ने आशीष सिंघा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से इस बार 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरें हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी को चुनावी रण में उतारा है जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC)ने अपूर्बा सरकार पर दांव खेला हैं. वहीं, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने आईडी मौहम्मद को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कुशधज बाला और शिवसेना ने आशीष सिंघा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

वहीं, बीजेपी की बात करें तो कृष्णा को चुनावी रण में उतारा है, इनके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के राजनीतिक इतिहास इस बात से अवगत कराता है कि यहां पर शुरुआत से ही वामपंथी दल रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है.

क्या कहता है 2014 का समीकरण
2014 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के इंद्रनील सेन को हराया था. अधीर चौधरी को 5,83,549 वोट मिले थे जबकि इंद्रनील सेन को 2,26,982 को मिले थे जबकि रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के प्रमोथ्स मुखर्जी तीसरे स्थान पर रहे थे. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 34 सीटें जीती थीं. जबकि 2 सीटों पर बीजेपी, 4 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर सीपीएम को जीत मिली थी.

राज्य: पश्चिम बंगाल
लोकसभा क्षेत्र: बहरामपुर
बैठे हुए सांसद: अधीर रंजन चौधरी
विजेता मार्जिन: 186977
रनर अप: प्रमोथेस मुखर्जी (RSP)
2014 में हुए मतदान की संख्या: 186,977
2014 में मतदान का प्रतिशत: 79.42%
2014 में महिला मतदाताओं की संख्या: 700,840
2014 में मतदान केंद्रों की संख्या: 1,835

 

Trending news