पुणे बाढ़: शिवसेना का BJP पर हमला, स्मार्ट सिटी के नाम पर जारी है 'उल्टे-सीधे' प्रयोग
Advertisement
trendingNow1578648

पुणे बाढ़: शिवसेना का BJP पर हमला, स्मार्ट सिटी के नाम पर जारी है 'उल्टे-सीधे' प्रयोग

शिवेसना ने कहा, 'पुणे को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर उल्टे-सीटे प्रयोग किए जा रहे हैं.'

(फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव (Maharashtra assembly elections 2019,) के लिए सीटों की बंटवारे पर बीजेपी (bjp) और शिवसेना (shiv sena) की बीच माथापच्ची जारी है. इस बीच पुणे (pune) में बाढ़ (flood) को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 

शिवेसना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में इस मुद्दे को उठाया गया है. संपादकीय में सवाल किया गया है कि पुणे महानगरपालिका, राज्य सरकार और केंद्र सरकार में एक ही पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ. 

शिवेसना ने कहा, 'पुणे को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर उल्टे-सीटे प्रयोग किए जा रहे हैं. जब मुंबई में बाढ़ आती है तो सवाल उठाए जाते हैं, अब पुणे में बाढ़ आई है तो इस पर चर्चा करने मेँ क्या हर्ज है.'

पुणे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की रात को बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य और जिला आपदा नियंत्रण के अनुसार, शिवपुर में बाढ़ के पानी में कम से कम पांच व्यक्ति बह गए.

Trending news