VIDEO: दीदी, मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं, दीदी...ओह ममता दीदी: पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow1524844

VIDEO: दीदी, मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं, दीदी...ओह ममता दीदी: पीएम मोदी

पीएम ने कहा, 'जिन लोगों को दीदी ने अपना कैडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी. जो यहां बहन बेटियों को सभ्य बंगाली मनुष्य को परेशांन करते हैं उनकी पहचान की जाएगी.'

फोटो- ट्विटर

पुरुलियाः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के प्रचार में जुटे पीएम मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के बाद अपनी दूसरी रैली राज्य के पुरुलिया में की. यहां भी पीएम मोदी के निशाने पर राज्य की टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी ही रहीं. पुरुलिया में पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से जो प्यार मिल रहा है उस को मैं ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय मोदी को गाली देने का देश भर में अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले 5 चरणों में बीजेपी को जो समर्थन मिला है उससे महामिलावटी दल हताश हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, 'जिस तरह से आप लोग दीदी के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं, उसने दीदी की जमीन खिसका दी है और मैं आपको कहता हूं कि पूरा देश आपके साथ है. पुरुलिया जो आज सोचता है वही कल बंगाल की सोच बन जाती है.  जिन्होंने बंगाल में गणतंत्र को गुंडा तंत्र में बदला है उनके दिन अब गिनती के रह गए है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ऐसे लोगों को पहला धक्का 23 मई को लगने वाला है उसके बाद देश सभी का हिसाब चुकता करेगा. जिन लोगों को दीदी ने अपना कैडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी. जो यहां बहन बेटियों को सभ्य बंगाली मनुष्य को परेशांन करते हैं उनकी पहचान की जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'दीदी बौखलाई हुई है ,मुझे बताया गया है की दीदी ने कहा है की मोदी को वो थप्पड़ मरना चाहती है. दीदी...ओह ममता दीदी...आपका थप्पड़ तो मेरे लिए आशीर्वाद बन जायेगा, वो भी खा लूंगा. लेकिन अगर आपने चिट फण्ड लुटेरों को टोलेबाजों को थप्पड़ मारने की हिम्मत दिखती तो आपको इतना डर नहीं लगता और आप की इतनी बर्बादी नहीं होती. आपने मां, माटी, मानुष के नाम पर वोट बटोर लिया, पर आपने इनकी क्या दुर्दशा कर दी है.'

 

मुझे प्रधानमंत्री नहीं मानकर संविधान का अपमान कर रही हैं ममता: मोदी
इससे पहले बांकुड़ा में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कह कर संविधान का अपमान कर रही हैं कि वह मुझे देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.

मोदी यह यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ दीदी (ममता बनर्जी) सार्वजनिक रूप से कहती हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री को शासनाध्यक्ष स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मान्यता देने में गर्व महसूस करती हैं.’’ उन्होंने कहा कि ममता आम चुनाव में हार की चिंता के कारण संविधान का अपमान कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने चक्रवात फोनी पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कॉल का जवाब नहीं दिए जाने के कारण वह ममता से बात नहीं कर पाए.

ममता ने एक रैली में मोदी को ‘‘एक्सपायरी प्रधानमंत्री’’ बताते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं मानतीं और वह चुनाव परिणाम के बाद नए प्रधानमंत्री से बात करेंगी. मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘उन्होंने चक्रवात के दौरान मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. केंद्र सरकार हालात पर चर्चा के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करना चाहती थी, लेकिन दीदी ने इसकी भी अनुमति नहीं दी.’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य को बेहतर बनाने में उनकी कोई रुचि नहीं है, उनकी रुचि अपने परिवार और अपनी पार्टी के टोलाबाजों की बेहतरी में है.’’मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही हैं उससे उनकी चिंता झलक रही है. ‘‘वह अब मेरे लिए पत्थर एवं थप्पड़ की बात कर रही हैं.’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपशब्दों का आदी हो गया हूं. मुझे दुनिया भर के शब्दकोषों के अपशब्दों को पचाना आ गया है.’’ 

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

Trending news