चुनाव नतीजे अप्रत्याशित, कांग्रेस-JDS गठबंधन हार के कारणों पर करेगा विचार: कुमारस्वामी
Advertisement
trendingNow1530231

चुनाव नतीजे अप्रत्याशित, कांग्रेस-JDS गठबंधन हार के कारणों पर करेगा विचार: कुमारस्वामी

मुख्यमंत्री ने कहा,‘गठबंधन के दोनों दलों के नेता जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों की हार पर चर्चा करेंगे.’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के परिणाम को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी जेडीएस और कांग्रस के नेता चुनाव में हार के कारणों पर विचार विमर्श करेंगे. बीजेपी ने राज्य में सत्ताधारी गठबंधन को करारी मात दी है.

कुमारस्वामी ने हार को स्वीकार किया और कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा,‘गठबंधन के दोनों दलों के नेता जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों की हार पर चर्चा करेंगे.’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया,‘हमारी पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार हार-जीत का सामना किया है और पार्टी कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है. हमें पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चहिए.’  उन्होंने दूसरी बार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं . 

कुमारस्वामी ने चुनाव के दौरान समर्थन और सहयोग के लिए गठबंधन दलों-जदएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया .  पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सिद्धरमैया ने भी इसी तरह का ट्वीट करते हुए कहा कि नतीजे अप्रत्याशित हैं . 

सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘जीत और हार हमारी चुनावी राजनीतिक का हिस्सा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की यह खूबसूरती है.’

 

 

Trending news