उमा भारती का कांग्रेस पर हमला,'सम्मान पाने के लिए फिरोज ने अपने नाम में जोड़ा गांधी'
Advertisement
trendingNow1522155

उमा भारती का कांग्रेस पर हमला,'सम्मान पाने के लिए फिरोज ने अपने नाम में जोड़ा गांधी'

'पीएम मोदी ही इकलौते ऐसे इंसान है जो सही मायने में महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हैं.'

फोटो सौजन्य: ANI

सागरः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चरण आगे बढ़ रहे हैं. प्रचार में जुटे नेताओं की जुबान से लगातार विवादित बोल निकलते जा रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है जहां बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बेतुका बयान दिया है. उमा भारती सागर से बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के लिए वोट मांगने लिए आईं थी. मंच से अपने संबोधन में उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस में गांधी सरनेम महात्मा गांधी से नहीं बल्कि फिरोज गांधी से आया है.

उमा ने कहा, ' कांग्रेस में गांधी सरनेम महात्मा गांधी से नहीं बल्कि फिरोज गांधी से आया. फिरोज के पंडित नेहरू के साथ अच्छे रिश्ते नहीं थे. इन्हें इस सरनेम का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. लेकिन उन्होंने सोचा कि गांधी सरनेम लगाने से उन्हें सम्मान मिलेगा. इसलिए उन्होंने इसे अपने नाम के आगे लगाया है. लेकिन सच्चाई ये है कि वास्तव में पीएम मोदी ही इकलौते ऐसे इंसान है जो सही मायने में महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हैं.'

उमा भारती के गले लगकर रोईं साध्वी प्रज्ञा
भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर उस वक्त बेहद भावुक हो गयीं जब वह यहां केन्द्रीय उमा भारती के निवास पर उनसे मिलने गयी थीं. इस दौरान वह उमा भारती के गले लगकर रोने लगीं. साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती से मिलने उनके श्यामला हिल्स स्थिति सरकारी बंगले पर सोमवार को सुबह पहुंचीं. यहां गाड़ी से उतरते ही वह उमा भारती से लिपट गईं और उनकी आंखों से अश्रुधारा बहने लगी.

दो भगवाधारी साध्वियों के इस भावुक मिलन को वहां मौजूद कई लोगों ने देखा. उमा भारती ने साध्वी प्रज्ञा को काफी देर तक गले लगाये रखा और उनके गाल और सिर का चुंबन ले कर उनकी हौसला अफजाई की. इसके बाद उमा भारती ने प्रज्ञा को हलवा भी खिलाया.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता बोले- राजनीतिक लालसा के लिए 2 साध्वियों का विलाप 

इस मौके पर उमा भारती ने मीडिया से कहा, ‘‘जिस दिन दीदी मां :प्रज्ञा: की उम्मीदवारी की घोषणा हुई उसी दिन यह तय हो गया कि भोपाल में बीजेपी प्रचंड मतों से चुनाव जीत रही है. पार्टी जैसा कहेगी वैसा करुंगी. मुझे तो लग रहा है, वह तो पहले दिन से चुनाव जीत गयी हैं चुनाव. हम लोग तो अपनी खुशी के लिये अपने आप को सार्थक समझने के लिये उनके लिये वोट मांग रहे हैं.

वह तो चुनाव जीत चुकी हैं.’’ बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा भारती को कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्वियज सिंह के सामने अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. भोपाल बीजेपी का गढ़ रहा है और यहां तीन दशक से बीजेपी का लगातार कब्जा है. इस दफा कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती देने के लिये यहां से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को चुनावी रण में खड़ा किया है.

(इनपुट एजेंसी भाषा से)

Trending news