बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, सुपौल में हुई बंपर वोटिंग
Advertisement

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, सुपौल में हुई बंपर वोटिंग

पांच लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 77 पुरुष और सिर्फ 5 महिला प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रही हैं. झंझारपुर में 17, सुपौल में 20, अररिया में 12, मधेपुरा में 13 और खगड़िया में 20 उम्मीदवार चुनावी दंगल में शामिल हैं.

झंझारपुर लोकसभा सीट पर कुछ यूं मतदान के लिए पहुंचा वोटर.

मधेपुरा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. बिहार के पांच सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुरक्षा के लिहाज से ,सभी जगहों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान के लिए भारत-नेपाल सीमा भी सील कर दी गई. पांच लोकसभा सीटों पर 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 77 पुरुष और सिर्फ 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. झंझारपुर में 17, सुपौल में 20, अररिया में 12, मधेपुरा में 13 और खगड़िया में 20 उम्मीदवार चुनावी दंगल में शामिल हैं.

>> आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक कुल 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ. सुपौल में सबसे अधिक 62.80 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. झंझारपुर में 56.92, अररिया में 62.34 प्रतिशत, मधेपुरा में 59.12 प्रतिशत और       खगड़िया में 58.83 प्रतिशत मतदान हुआ.

>> आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक कुल 54.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 54, सुपौल में 57 ,अररिया में56.89, खगड़िया में 56 और झंझारपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

>>शाम 4  बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 48.50, सुपौल में 52, अररिया में 53, मधेपुरा में 25 और खगड़िया में 53 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

>> चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक कुल 45.88 प्रतिशत मतदान हुआ है.  मधेपुरा में 43, सुपौल में 45, अररिया में 47, खगड़िया में 52 और झंझारपुर में 43 प्रतिशत मतदान हुआ है.

>> मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मधुबनी जिला के झंझारपुर लोकसभा के कोसी दियारा इलाके में लोग भैंस और नाव पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे.

>>आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक कुल 40.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 37, सुपौल में 41,अररिया में 42, खगड़िया में 43 और झंझारपुर में 39.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक,  दोपहर एक बजे तक कुल 33.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 31.25, सुपौल में 33, अररिया में 39, मधेपुरा में 17.5 और खगड़िया में  36 प्रतिशत मतदान हुआ है.

>> दोपहर 12  बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 26.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 23.75, सुपौल में 28.5, अररिया में 30.71, मधेपुरा में 25 और खगड़िया में 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

 

 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कुल 19.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 18.5, सुपौल में 22, अररिया में 22, मधेपुरा में 17.5 और खगड़िया में 17 प्रतिशत मतदान हुआ है.

>> खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के कोलबारा पंचायत के तैलिया बथान गांव के बूथ संख्या 221 और 222 पर ग्रामीणों के द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया है. बूथ पर सिर्फ मतदानकर्मी हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, 8 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि में पूरा घर और फसल बर्बाद हो गया. मुआवजे के नाम पर केवल एक प्लास्टिक का तिरपाल दिया गया है.

>> वोट डालकर वापस जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पिपरा पंचायत की है.

>> शरद यादव ने मधेपुरा में बूथ संख्या-228 (आदर्श मध्य विद्यालय, भिरखी) में अपनी बेटी के साथ मतदान किया.

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह दस बजे तक कुल 13.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 15.47, सुपौल में 11.50, अररिया में 14.60, मधेपुरा में 14 और खगड़िया में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

>> खगड़िया में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस ने बूथ संख्या 132 और 138 से हिरासत में लिया गया है. खगड़िया के एसपी मीनू कुमारी ने जानकारी दी है.

>> चुनाव आयोग को आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुला 9.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधेपुरा में 8.75, सुपौल में 8.3, अररिया में 10, झांझारपुर में 11.5 और खगड़िया में 8 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

>> झंझारपुर लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी गुलाब यादव और जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने वोट डाला है. गुलाब यादव ने अपने गांव गंगापुर के बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने दो लाख से अधिक से जीत का दावा किया.

>> सुपौल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

fallback

>> मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 117, 118, 153 और 154 पर महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. मतदान केंद्र पर छोटे बच्चों के लिए बनाए गए किलकारी रूम में बच्चों के खेलने-कूदने की व्यवस्था की गई है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्कॉट गाइड के छात्रों द्वारा मतदान केंद्र तक व्हीलचेयर से ले जाने की व्यवस्था की गई है. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में में गजब का उत्साह है.

>> बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले घंटे में 4.3 प्रतिशत मतदान हुआ है. झंझारपुर में 4.5, सुपौल में 4, अररिया में 3 और मधेपुरा व खगड़िया में पांच-पांच प्रतिशत वोटिंग हुई है.

>> अररिया लोकसभा के बूथ संख्या 166 और 167 पर मतदाताओं में काफी उत्साह है. पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. वोटर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

fallback

>> सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. अररिया में बूथों महिलाएं और बुजुर्ग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

>> मधेपुरा आदर्श मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 228 पर एक मतादाता शरबा के नशे में पोलिंग बूथ पर पहुंचा. पुलिस कर्मियों ने उसे मौके से भगा दिया. युवक ने शराब पीने की बात स्वीकार की. ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.

>> मधुबनी के बाबूबरही के बूथ नं 245 और 246 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है. ईवीएम बदलने की प्रक्रिया जारी है.

मधेपुरा में मुकाबला त्रिकोणीय 
तीसरे चरण में मधेपुरा में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन रही है. इस सीट पर राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के शरद यादव, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के दिनेश चंद्र यादव और मौजूदा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच मुकाबला है. बाकी चार सीटों पर आमने-सामने की लड़ाई की स्थिति बन रही है.

झंझारपुर, सुपौल, अररिया और खगड़िया में बराबर की लड़ाई 
झंझारपुर में जेडीयू के रामप्रीत मंडल और आरजेडी के गुलाब यादव के बीच टक्कर होगी. हालांकि, निर्दलीय देवेंद्र प्रसाद यादव भी मुकाबले में तीसरा कोण बनाने की कोशिश में हैं. सुपौल में जेडीयू के दिलेश्वर कामत और कांग्रेस की रंजीत रंजन आमने सामने हैं. अररिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदीप सिंह और आरजेडी के सरफराज आलम के बीच मुकाबला होने की संभावना है. खगडिय़ा में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महबूब अली कैसर और विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के मुकेश सहनी के बीच लड़ाई की स्थिति बन रही है. 

Trending news