Advertisement

मैनपुरी लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Mainpuri Lok Sabha Chunav Result

मैनपुरी लोकसभा सीट को मुलायम परिवार का लॉन्चिंग पैड भी कहा जाता है. परिवार के किसी भी मेंबर को राजनीति में डेब्यू करना होता होता है तो उसे इसी सीट से उतारा जाता है. परिवार से बाहर आज तक कोई भी नेता यहां से पार्टी टिकट पाने में कामयाब नहीं हुआ है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव, उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव, पोते तेज प्रताप यादव, और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद रही हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट को अगर समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा गढ़ कहा जाए तो कोई हर्ज नहीं होना चाहिए. पिछले 27 साल से इस सीट पर सपा का कब्जा बना हुआ है. मुलायम परिवार के लिए यह सबसे सुरक्षित सीट समझी जाती है. इस सीट पर सपा का जादू कुछ ऐसा है कि आज तक बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है. यहां तक कि 2014 से देश में चल रही मोदी लहर के बावजूद बीजेपी इस सीट पर जीत से दूर ही रही है. इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव 1952 में हुए थे. उस वक्त इस सीट का नाम मैनपुरी जिला पूर्व हुआ करता था.मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में असेंबली की 5 सीटें आती हैं. इनमें करहल, भोगांव, मैनपुरी, किशनी मैनपुरी जिले में हैं. जबकि जसवंतनगर सीट इटावा जिले में है. अगर इस सीट के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो यहां पर यादव मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा कही जाती है. उनकी संख्या यहां पर करीब 3 लाख बताई जाती है. करीब डेढ़ लाख ठाकुर और इतने ही शाक्य समाज के लोग हैं. इनके अलावा सवा लाख ब्राह्मण, एक लाख लोधी राजपूत, एक लाख कुर्मी, एक लाख मुस्लिम और एक लाख वैश्य मतदाता बताए जाते हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1DIMPLE YADAVSP598526
2JAYVEER SINGHBJP376887
3SHIV PRASAD YADAVBSP66814
4NAND RAM BAGRIVPI1769
5MANJU PALBSCP1171
6PRAMOD KUMARInd1006
7SUNIL KUMAR MISHRASSJP882

विजेता उम्मीदवार 2019

MULAYAM SINGH YADAVSP
कुल वोट पाए524926
विजेता पार्टी का वोट 53.75%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1PREM SINGH SHAKYABJP430537
2NOTANOTA6711
3SAVENDRA SINGHIND2631
4OMBEER LODHIJaSSP2580
5CHAKRAPANJAAP1812
6TEJ PRATAP SINGH JATAVMADP1730
7KULDEEP KUMARBKNP1195
8HARIRAM SHAKYAVPI1121
9SHYAM SINGHSWAJANPA1053
10RAVINDRA SINGH YADAVIND980
11RAJAT KUMARBJNP623
12RAVINDRA SINGH KATARBNavP619

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़