Advertisement

मेरठ लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Meerut Lok Sabha Chunav Result

मेरठ लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं. इनमें मेरठ कैंट, मेरठ शहर, किठौर, हापुड़ और मेरठ दक्षिम शामिल हैं. इनमें से 3 सीटें बीजेपी के पास हैं, जबकि 2 सीटों पर सपा का कब्जा है. मेरठ लोकसभा सीट में हिंदुओं और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 65- 35 फीसद है. मुस्लिम मतदाता अधिकांश रूप से पुराने मेरठ शहर में रहते हैं. जबकि हिंदू मतदाता बिखरे हुए हैं. इस सीट के जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां पर गुर्जर, ब्राह्मण, जाट, जाटव, बाल्मीकि, त्यागी, वैश्य की बड़ी आबादी है. इनके अलावा प्रजापति, पाल, सैनी, कश्यप की भी छोटी लेकिन अहम मौजूदगी है.वर्ष 1952 में देश में पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर भी इलेक्शन करवाए गए. कांग्रेस उम्मीदवार शाहनवाज खान ने तब इस सीट पर कब्जा जमाया था. उसके बाद कई बार कांग्रेस मेरठ से जीतती रही है. हालांकि वर्ष 1990 में राम मंदिर आंदोलन के जरिए बीजेपी ने बाजी पलटनी शुरू कर दी. उसके बाद 1991 से 1998 तक लगातार 3 बार बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया. फिर बीच में कांग्रेस और बीएसपी जीती. उसके बाद बीजेपी लगातार 15 साल साल से मेरठ पर कब्जाए बैठी है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1ARUN GOVILBJP546469
2DEVVRAT KUMAR TYAGIBSP87025
3BHUPENDRA PAL URF BHUPPI BHAIRSSP2626
4HAJI AFZALSAP2029
5ABID HUSAINSDPI1922
6LIYAKATMSP894
7DR HIMANSHU BHATNAGARJHNP854

विजेता उम्मीदवार 2019

RAJENDRA AGARWALBJP
कुल वोट पाए586184
विजेता पार्टी का वोट 48.19%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1HAJI MOHAMMAD YAQOOBBSP581455
2HARENDRA AGARWALINC34479
3NOTANOTA6316
4SAHANSAR PAL SINGHIND2215
5SHRAVAN KUMAR AGARWALIND1025
6RAJESH GIRISABHP978
7ARTI AGARWALSHS957
8NASIR ALI KHANPSPL921
9AFZALBAHUMP882
10KIRAN R. C. JATAVKARASP512
11DHARMENDRABaJD489

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़