Advertisement

मोहनलाल गंज लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Mohanlal Ganj Lok Sabha Chunav Result

मोहनलालगंज लोकसभा सीट वर्ष 1962 में वजूद में आई थी. उन्नाव और लखनऊ से सटी यह सीट एससी के लिए रिजर्व है.मोहनलाल गंज में काग्रेस आखिरी बार 1984 में जीती थी. तब उसके उम्मीदवार जगन्नाथ प्रसाद इस सीट से सांसद बने थे. उसके बाद से यह सीट बीजेपी और सपा के बीच घूम रही है और कांग्रेस पिछले 40 साल से इस सीट से बाहर है. मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र का गठन सीतापुर और लखनऊ को काटकर किया गया है. इसमें 5 असेंबली सीटें आती हैं. इनके नाम मोहनलाल गंज (एससी), सरोजिनी नगर और बख्सी का तालाब है. ये तीनों सीटें लखनई जिले में आती हैं. जबकि मलिहाबाद (एससी) और सिधौली (एससी) सीटें सीतापुर जिले में आती हैं. इन पांचों असेंबली सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर करीब 27 लाख वोटर्स हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति की आबादी करीब 34 फीसदी है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1R.K. CHAUDHARYSP667869
2KAUSHAL KISHOREBJP597577
3RAJESH KUMARBSP88461
4MAHENDRAInd2661
5SUSHIL KUMARInd2627
6RAMESH KUMARInd1841
7SUNITA CHHEDA PASIAJP(I)1749
8S. L.SINGHPPID1717
9BRIJESH KUMAR VIKRAMRSP1655
10JITENDRA KUMARInd1414
11SURAJ KUMARSPSP1015

विजेता उम्मीदवार 2019

Kaushal KishoreBJP
कुल वोट पाए629999
विजेता पार्टी का वोट 49.62%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1C. L. VermaBSP539795
2R. K. ChaudharyINC60069
3NOTANOTA10795
4Ganesh RawatPSPL7976
5Prabhawati DeviIND4335
6Sushil KumarASGP4283
7Jagdish RawatIND3064
8Shatrohan Lal RawatLD2636
9Ramesh KumarIND2464
10Ram Sagar PaasiSDSP1515
11Jagdish Prasad GautamMwSP1443
12Radha AmbedkarPPID1220

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़