Sarkari Naukri: मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने किया 6,589 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

Sarkari Naukri: मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने किया 6,589 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल

Delhi MCD Job: दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली नगर निगम में सिक्योरिटी गार्ड और सफाई कर्मियों के पदों पर सरकारी नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इन पदों पर भर्ति के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Sarkari Naukri: मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने किया 6,589 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली नगर निगम में 6,589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके तहत दिल्ली के नगर निगम स्कूलों में सफाईकर्मियों और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए इच्छुक हैं, वे लगातार दिल्ली नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने सोशल मीडिया ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हुए बताया "आज हमने दिल्ली नगर निगम में 6,589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इन नई नौकरियों में 2,949 सिक्योरिटी गार्ड और 3,640 सफाई कर्मियों की नौकरियां होंगी. MCD के स्कूलों में अब साफ सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड होंगे."

उन्होंने आगे बताया कि "दिल्ली सरकार की तरह हम नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रहे हैं. इन नई नौकरियों से हमारे बहुत से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. हमारा मकसद आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, उन्हें बेहतर माहौल देना है. शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे."

ऐसे में जो उम्मीदवार काफी समय से दिल्ली नगर निगम में नौकरियों का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. प्रदेश में 2,949 सिक्योरिटी गार्ड और 3,640 सफाईकर्मियों के पदों पर भर्तियां निकलने से युवाओं को रेजागार के अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश के रोजगार दर में भी इजाफा होगा.  

Trending news