Quiz: भारत में नोट कितनी जगह छपते हैं?
Advertisement
trendingNow11880985

Quiz: भारत में नोट कितनी जगह छपते हैं?

GK Quiz Question: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.

 

Quiz: भारत में नोट कितनी जगह छपते हैं?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - कौन सा फल है जिसमें बीज नहीं होता है?
जवाब 1 - केले में बीज नहीं होता है.

सवाल 2 - युबरी खरबूजा किस देश में पाया जाता है?
जवाब 2 - युबरी खरबूजा जापान में पाया जाता है.

सवाल 3 - अर्थ डे कब मनाया जाता है?
जवाब 3 - अर्थ डे 22 अप्रैल को मनाया जाता है.

सवाल 4 - माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 4 - माचिस का आविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.

सवाल 5 - भारत में नोट कितनी जगह छपते हैं?
जवाब 5 - भारत में नोट 4 जगह छपते हैं.

सवाल 6 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
जवाब 6 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे महंगा फल युबरी खरबूजा है.

सवाल 8 - भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?

जवाब 8 - भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.

सवाल 9 - दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 9 - रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सवाल 10 - अंगूर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब 10 - अंगूर में विटामिन A पाया जाता है.

Trending news