Quiz: केला कब और किसे नहीं खाना चाहिए?
Advertisement
trendingNow11840699

Quiz: केला कब और किसे नहीं खाना चाहिए?

General knowledge Questions: एग्जाम में कई बार जीके के ऐसे सवाल आ जाते हैं जिनक जवाब तो हमको पता होते हैं लेकिन लॉजिक नहीं लगा पाते हैं.

Quiz: केला कब और किसे नहीं खाना चाहिए?

GK trending Quiz: अच्छे करियर की जब बात आती है तो इसमें पढ़ाई और नौकरी या बिजनेस दोनों ही शामिल रहते हैं. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - किस देश में रेल की पटरी नहीं है?
जवाब 1 - विश्व के ऐसे कई देश है, जहां पर रेल यातायात नहीं है, जिसमे भूटान, साइप्रस ईस्ट, तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया जैसे देश शामिल हैं.

सवाल 2 - वो क्या है जिसकी आंखों में ऊंगली डालो तो अपना मुंह खोलती है और सबको काटती है?
जवाब 2 - इसका जवाब है कैंची.

सवाल 3 - वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नहीं खाता और दिन रात बिस्तर पर हीं लेटा रहता है?
जवाब 3 - इसका सही जवाब तकिया है. उसका पेट फूला हुआ है और बेड पर लेटा रहता है, दवाई भी नहीं खाता है.

सवाल 4 - वो क्या है जिस पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वो गीला नहीं होता?
जवाब 4 - पानी पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वो गीला नहीं होता.

सवाल 5 - चिंकी के पिता के 5 बच्चे हैं नाना, नैनी, नीनी, नोनो. बताओ पांचवे बच्चे का क्या नाम है?
जवाब 5 - पांचवे बच्चे का नाम चिंकी है.

सवाल 6 - यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि जेब में कुछ हो फिर भी जेब खाली है?
जवाब 6 - अगर जेब में छेद होगा तो जेब खाली होगी.

सवाल 7 - केला कब और किसे नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 - अस्थमा या बलगम की समस्या पर केला नहीं खाना चाहिए.

Trending news