Sarkari Naukri 2022: एनएचएम पंजाब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 634 मेडिकल ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है. एनएचएम पंजाब भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता और अन्य डिटेल यहां चेक करें.
Trending Photos
NHM Punjab MO Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 634 मेडिकल ऑफिसर (MO) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एनएचएम पंजाब एमओ भर्ती 2022 के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए चयन 09-10 नवंबर 2022 को निर्धारित इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 01 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. एनएचएम पंजाब ने ऑर्थो, ईएनटी, ऑप्थल्मोलॉजी एनेस्थीसिया, मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, गायनोकोलॉजिस्ट और अन्य सहित अन्य डिसिप्लेन / स्पेशलिटी में कुल 634 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी को जारी किया है.
Educational Qualification
एम.बी.बी.एस. डिग्री
भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री.
पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर.
मैट्रिक लेवल तक पंजाबी का ज्ञान.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
इन पदों पर सेलेक्ट होने वालों को 53100रुपये महीना + नॉन प्रक्टिस अलाउंस + महंगाई भत्ता + मकान किराया भत्ता + पीजी भत्ता और अन्य भत्ता दिए जाएंगे.
Vacancy Details NHM Punjab MO Recruitment 2022
चिकित्सा अधिकारी (विशेषज्ञ) -634 पद
विशेषता वार पोस्ट
मेडिसिन-103
सामान्य सर्जरी- 78
स्त्री रोग- 100
बाल रोग- 122
एनेस्थीसिया- 75
ऑर्थो-11
रेडियोलॉजी- 31
ईएनटी- 16
नेत्र विज्ञान- 16
त्वचा और वीडी- 24
मनश्चिकित्सा- 10
छाती और टीबी- 6
पैथोलॉजी- 12
माइक्रोबायोलॉजी- 5
सामुदायिक चिकित्सा-4
बीटीओ- 9
फोरेंसिक मेडिसिन-12
How To Download: NHM Punjab MO Recruitment 2022 PDF
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर https://nhm.punjab.gov.in जाएं.
यहां आपको ‘Recruitment’ टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.
यहां आपको WALK IN INTERVIEW FOR 634 POSTS OF MEDICAL OFFICERS (SPECIALIST) का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसे चेक करें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर