एमपी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को राहत, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी
Advertisement
trendingNow11927448

एमपी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को राहत, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

ऐसे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाए उनके लिए राहत भरी खबर है.

एमपी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को राहत, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

MPPSC PCS Prelims 2023 Registration: ऐसे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं कर पाए उनके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है.

अब जो कैंडिडेट्स रह गए थे, उन्हें आवेदन के लिए एक और मौका मिल गया है. कमीशन ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक कैंडिडेट्स अगली तारीख तक MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
एमपी स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब 8 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है. 
कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में 10 नवंबर 2023 तक करेक्शन कर सकेंगे. 

आवेदन के लिए योग्यता
मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.

ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें.
यहां होम पेज पर 'Latest Recruitment' के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद 'Madhya Pradesh MPPSC State Service Exam SSE 2023' के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

परीक्षा की तारीख
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर तक जारी होने वाले हैं.

वैकेंसी डिटेल
इस साल एमपी स्टेट सर्विस परीक्षा 2023 के जरिए कमीशन कुल 227 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इसमें जनरल कैटेगरी के 70 पद, EWS के 22 पद, ओबीसी के 55 पद, एससी के 36 और एसटी के लिए 44 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

Trending news