BPSC Recruitment 2023: बिहार में 27 तारीख से इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, चाहिए इतनी पढ़ाई
Advertisement
trendingNow11580518

BPSC Recruitment 2023: बिहार में 27 तारीख से इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, चाहिए इतनी पढ़ाई

Sarkari Naukri: कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए. आपको सलाह दी जाती है कि पद की शैक्षिक योग्यता के डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.

BPSC Recruitment 2023: बिहार में 27 तारीख से इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, चाहिए इतनी पढ़ाई

BPSC Bihar 32nd Judicial Services Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएससी बिहार 32वीं न्यायिक सेवा भर्ती 2023 के तहत कुल 155 पद भरे जाने हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 मार्च 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से शुरू होगी. नोटिफिकेशन में दी गई अतिरिक्त पात्रता के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बीपीएससी बिहार 32वीं न्यायिक सेवा भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बीपीएससी बिहार 32वीं न्यायिक सेवा भर्ती 2023 के लिए चयन तीन फेज की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक/ मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू शामिल है. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 155 पद भरे जाने हैं. आवेदन के लिए पुरुष कैंडिडेट्स की आयु 22 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं महिला कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 22 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी. 

Educational Qualification
कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए. आपको सलाह दी जाती है कि पद की शैक्षिक योग्यता के डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. 
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 600 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को 150 रुपये की आवेदन फीस देनी है. कैंडिडेट्स आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए.

How To Apply BPSC Bihar 32nd Judicial Services Recruitment 2023
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 मार्च 2023 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से शुरू होगी. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-02-20-05.pdf है.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news