Anganwadi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ियों में महिला कार्यकर्ताओं के पदों बंपर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
Trending Photos
Anganwadi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में महिला कार्यकर्ता पदों पर बंपर भर्तियां होनी हैं. अगर आप भी इस वैकेंसी की राह देख रहे हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस भर्ती के लिए कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार के मिशन रोजगार यूपी के ट्विटर हैंडल के मुताबिक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में इस भर्ती के लिए तैयारी चल रही है. जल्द ही 53,000 आंगनबाड़ी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
इस दिन जारी किया जा सकता है नोटिफिकेशन
दरअसल, आईसीडीएस निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रिक्तियों का ब्यौरा मांगा है. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के आखिर तक या मई 2023 के पहले हफ्ते में आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 10 से 12 वर्षों से आंगनबाड़ी के पदों पर भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में राज्य में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी के पद पर खाली पड़े हैं.
इन पदों पर होनी है नियुक्तियां
आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर राज्य सरकार की बाल विकास और पुष्टाहार, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाती हैं. इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही है.
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. भर्ती की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
निर्धारित आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले आंगनबाड़ी पदों पर आवेदन करने की योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा अधिकतम 45 साल थी.
चयन प्रक्रिया में हुआ संशोधन
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में संशोधन करते हुए नई चयन प्रक्रिया तय किया है. इसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए रिजर्वेशन का भी प्रावधान है.