UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, केवल ये कैंडिडेट्स ही कर पाएंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow11761326

UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, केवल ये कैंडिडेट्स ही कर पाएंगे आवेदन

UP Police Constable Recruitment Eligibility: उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन पत्र में वैध जानकारी दर्ज करें. उम्मीदवारों को भर्ती अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर वेरिफिकेशन उद्देश्यों के लिए पात्रता दावों से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.

UP Police Constable Recruitment:  यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, केवल ये कैंडिडेट्स ही कर पाएंगे आवेदन

UP Police Constable Recruitment 2023: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करेगा. विभाग में कांस्टेबल के कुल 52,699 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना जुलाई 2023 में जारी होने की संभावना है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन विंडो होस्ट करेगी. पहले यह भर्ती 33,757 पदों पर होनी थी, लेकिन प्रक्रिया में 10 महीने की देरी के कारण अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है.

कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) पर आधारित होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीपीआरपीबी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को 'हाइब्रिड' मोड में आयोजित करने की प्लानिंग बना रहा है. परीक्षा में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड एक साथ शामिल होंगे. पेपर कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी.

वेकेंसी डिटेल

  • कांस्टेबल सिविल पुलिस: 41,811 पद

  • कांस्टेबल पीएसी: 8,540 पद

  • फायरमैन: 1,007 पद

  • कांस्टेबल उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल: 1,341 पद

जरूरी डॉक्यूमेंट 

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • जन्मतिथि का प्रमाण

  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

  • वैध फोटो आईडी प्रमाण

  • अन्य प्रासंगिक दस्तावेज

आयु सीमा

  • मेल कैंडिडेट्स 18 से 22 साल

  • फीमेल कैंडिडेट्स 18 से 25 साल

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन पत्र में वैध जानकारी दर्ज करें. उम्मीदवारों को भर्ती अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर वेरिफिकेशन उद्देश्यों के लिए पात्रता दावों से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. 

Trending news