Trending Photos
नई दिल्ली : कार बाजार में नरमी के चलते कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के गुजरात के साणंद कारखाने की परियोजना में विलंब होगा। कंपनी ने कहा कि वह इस कारखाने को तय समय पर चालू नहीं कर पाएगी।
एमएसआई के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कंपनी की 32वीं सालाना आमसभा के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात की संभावना नहीं है कि हम गुजरात संयंत्र को 2015-16 के वित्त वर्ष के अंत तक चालू कर पाएंगे। वाहन क्षेत्र में काफी अधिक सुस्ती है।’ यह पूछे जाने पर कि कंपनी कब तक इस संयंत्र को चालू कर काम शुरू कर पाएगी, उन्होंने कहा कि कंपनी बिक्री का अनुमान लगाने का प्रयास कर रही है और उसी के अनुरूप फैसला किया जाएगा।
पिछले साल सुजुकी मोटर कार्प के चेयरमैन ओसामू सुजुकी गुजरात में इस संयंत्र स्थल पर गए थे। वहां कंपनी 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से अपना तीसरा कारखाना लगाने जा रही है। कंपनी ने पहले इस संयंत्र से 2015-16 तक सालाना ढाई लाख कारों का उत्पादन करने की योजना बनाई थी। गुजरात संयंत्र चालू होने के बाद कंपनी को अपनी सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख इकाई पर पहुंचने की उम्मीद है।
फिलहाल एमएसआई की सालाना उत्पादन क्षमता 15 लाख कारों की है। मानेसर में सितंबर में तीसरी इकाई शुरू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 17.5 लाख इकाई सालाना की हो जाएगी। (एजेंसी)