दिल्ली में मानसून के आने में होगी देरी
Advertisement
trendingNow123184

दिल्ली में मानसून के आने में होगी देरी

देश के लगभग दो तिहाई हिस्से में चालू मानूसन सत्र के दौरान कम अथवा अपर्याप्त बरसात हुई है। दिल्ली में मानसून की आहट सुनाई देने में देर होने की संभावना दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली : देश के लगभग दो तिहाई हिस्से में चालू मानूसन सत्र के दौरान कम अथवा अपर्याप्त बरसात हुई है। दिल्ली में मानसून की आहट सुनाई देने में देर होने की संभावना दिखाई दे रही है।
मंगलवार शाम को मौसम कार्यालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बरसात के दायरे में आये देश की कुल भूमि के प्रतिशत के संदर्भ में देश में 69 प्रतिशत भागों में कम अथवा अपर्याप्त बरसात हुई है।
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून का उत्तरी क्षेत्र और दिल्ली की तरफ कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है तथा 29 जून की मौसमी बरसात की तिथि आगे खिसक सकती है।हालांकि उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जुलाई के पूवार्ध में मानूसन की बेहतर बरसात होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

Trending news