नेचुरल गैस के दाम होंगे दोगुना, पेट्रोल में भी लगेगी आग!
Advertisement
trendingNow156465

नेचुरल गैस के दाम होंगे दोगुना, पेट्रोल में भी लगेगी आग!

सरकार आज नेचुरल गैस की कीमत दोगुना कर 8.42 डॉलर प्रति इकाई करने के बारे में निर्णय कर सकती है। तीन साल में यह पहला मौका होगा जब इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : सरकार आज नेचुरल गैस की कीमत दोगुना कर 8.42 डॉलर प्रति इकाई करने के बारे में निर्णय कर सकती है। तीन साल में यह पहला मौका होगा जब इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा। हालांकि सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध किया जा रहा है क्योंकि इससे बिजली दरों तथा उर्वरक की लागत भी बढ़ेगी। दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि एक जुलाई से पेट्रोल की कीमत 2 से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकती है।
पेट्रोलियम मंत्रालय का प्रस्ताव है कि देश में उत्पादित सभी प्राकृतिक गैस की कीमत का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा आयातित एलएनजी के औसत मूल्य फार्मूले के तहत हो। रंगराजन समिति ने यही सुझाव दिया है। यह मामला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक के एजेंडे में शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि मूल्य व्यवस्था एक अप्रैल 2014 से प्रभाव में आएंगी। यह सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तथा निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों द्वारा घरेलू क्षेत्र में उत्पादित गैस पर लागू होंगी। प्रस्ताव के अनुसार गैस कीमत 2017 तक प्रत्येक तिमाही में संशोधित होगी। ऐसा होने से 2017 तक दरें पूरी तरह मुक्त हो जाएंगी।
सीसीईए की बैठक में अगर इसे मंजूरी मिलती है तो गैस की कीमत मौजूदा 4.2 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़कर 8.42 डॉलर एमएमबीटीयू हो जाएगी। यह दर मंत्रालय की दर से अधिक है। मंत्रालय मामले में विरोध को कम करने के इरादे से गैस कीमत 6.77 प्रति एमएमबीटीयू करने का प्रस्ताव किया था।
दूसरी तरफ विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एक जुलाई से पेट्रोल के दाम बढ़ सकते हैं। रुपये में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल के दाम बढ़ाएंगी। यह बढ़ोतरी 2-3 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है। रुपये की कमजोरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को घाटा हो रहा है। एक रुपये की कमजोरी से पेट्रोल की लागत 1.35 रुपए बढ़ती है। इससे पहले 15 जून को पेट्रोल के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी रुपए की कमजोरी के चलते ही की गई थी। कंपनियां पीएनजी और सीएनजी के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं।

Trending news