Trending Photos
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली: पायलटों की हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गयी जिसके कारण एयर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई से आज 20 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया है । इस बीच एयर इंडिया प्रबंधन से हड़ताली पायलट बातचीत करने को तैयार है और उन्होंने इस बाबत एयर इंडिया प्रबंधन को चिट्ठी लिखी है।
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हड़ताल को अवैध करार दिये जाने के बाद भी पायलट डटे हुए हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया ‘पायलटों की अनुपलब्धता के कारण मुंबई से जाने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और दिल्ली से जाने वाली 8 उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है।’ दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली लगभग 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है।
एयरलाइन के अधिकारियों की ओर से दूसरी उड़ानों के बारे अनुकूल जबाव नहीं मिलने अथवा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने के चलते कि उनका विमान कब उड़ान भरेगा ,यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
दिल्ली से फ्रेंकफर्ट, शंघाई, टोरंटो, न्यू जर्सी, शिकागो और सोल जाने वाले उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि मुंबई से भी न्यूयार्क, रियाद और शंघाई के लिए एयर इंडिया की उड़ानें नहीं गई हैं। हड़ताल के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए एयर इंडिया प्रबंधन ने कल 26 और पायलटों को बरखास्त कर दिया। इसके साथ ही बरखास्त किये गये पायलटों की संख्या 36 हो गयी है। पायलट 787 ड्रीमलाइनर विमानों के प्रशिक्षण की तारीखों के पुनर्निर्धारण का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)