मांग में कमजोरी से सोना और चांदी फिसला
Advertisement
trendingNow123557

मांग में कमजोरी से सोना और चांदी फिसला

दामों के मौजूदा उच्चस्तर के कारण मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्ली : दामों के मौजूदा उच्चस्तर के कारण मांग बढ़ने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सप्ताह के अंत में वैश्विक बाजार में मजबूती आने से लिवाली समर्थन के चलते दोनों बहुमूल्य धातुओं में आई गिरावट कुछ कम हो गयी ।
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि शादी का सीजन और वैश्विक बाजार में तेजी के चलते सप्ताह के अंत में हुई खरीदारी के कारण शुरुआती हानि कुछ कम हो गई। न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोने के भाव 3.5 प्रतिशत चढ़कर 1604.20 डालर प्रति औंस तक जा पहुंचे जो एक जून के बाद का उच्चस्तर है।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव मौजूदा उच्चस्तर के कारण मांग कमजोर पड़ने से क्रमश: 30060 रुपये और 29860 रुपये तक लुढ़कने के बाद सप्ताह के अंत में लिवाली समर्थन के चलते शुरूआती हानि कुछ कम हो गयी और अंत में 325 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 30125 रुपये और 29925 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रुपये टूटकर 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। सप्ताह के दौरान यह 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम तक चढ़ गये थे।
चांदी तैयार के भाव 53200 रुपये पर मजबूत खुले और चढ़कर 54400 रुपये किलो तक जा पहुंचे। लेकिन बाद में मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से यह गिरकर सप्ताहांत में 75 रुपये की हानि के साथ 52900 रुपये किलो बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 52435 रुपये किलो कमजोर खुले। बाद में सटोरिया लिवाली के चलते 53630 रुपये तक चढ़ने के बाद बिकवाली दबाव के चलते यह लुढ़ककर 1750 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 52050 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 63000-64000 रुपये तक चढ़ने के बाद बिकवाली दबाव के चलते सप्ताहांत में 3000 रुपये की गिरावट के साथ 59000-60000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news