माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामला वापस
Advertisement
trendingNow133793

माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामला वापस

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने विजय माल्या के खिलाफ चेक बाउंस का मामला अदालत में तब वापस ले लिया जब एयरलाइन ने बकाया राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त कर दी।

हैदराबाद : जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने आज किंगफिशर एयरलाइंस (केएफए) के प्रवर्तक विजय माल्या के खिलाफ चेक बाउंस का मामला अदालत में तब वापस ले लिया जब एयरलाइन ने बकाया राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त कर दी।
12 अक्तूबर को अदालत ने केएफए, माल्या और एयरलाइन के चार शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था जो 10.5 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के मामले में अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए थे।
जीएमआर के वकील जे बी चेन्ना केशव राव ने कहा, ‘मामला वापस ले लिया गया है। हमारे मुव्वकिल ने मामला सुलझा लिया है। उन्होंने मामला वापस लेने को कहा जिसके बारे में हमने अदालत को सूचित कर दिया है।’ (एजेंसी)

Trending news