सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 35 अंक संभला

बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सूचकांक सूचना प्रौद्योगिकी और तेल भंडार में कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण शुरूआती कारोबार में करीब 35 अंक संभला।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सूचकांक सूचना प्रौद्योगिकी और तेल भंडार में कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण शुरूआती कारोबार में करीब 35 अंक संभला।
तीस शेयरों वाला सूचकांक ने पिछले सत्र में 62.14 अंकों की गिरावट दर्ज की थी। सेंसेक्स आज 35.41 अंक या 0.18 प्रतिशत की चढ़कर 20,259.39 के स्तर पर पहुंच गया।
नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 8.85 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 6,165.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.