इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अच्छा खेलना होगा: युवी
Advertisement
trendingNow140993

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अच्छा खेलना होगा: युवी

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के पास टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला चुकता करने का सुनहरा मौका रहेगा।

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के पास टेस्ट मैचों में मिली हार का बदला चुकता करने का सुनहरा मौका रहेगा।
इस आलराउंडर ने कहा,‘इंग्लैंड ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में हमें हराया। उनकी टीम अच्छी है। हमें उन्हें हराने और अपनी हार का बदला चुकता करने के लिये अच्छा खेलना होगा।’
युवराज अपनी फार्म से संतुष्ट हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह पांच मैचों की श्रृंखला में बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हूं और अभी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं टी-20 में अच्छी फार्म में हूं और उम्मीद है कि श्रृंखला में लंबी पारी खेलने में सफल रहूंगा।’
इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि भारतीय लाइन अप में युवराज खतरनाक खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, ‘वह भारतीय लाइन अप में सबसे विध्वंसक बल्लेबाज है। हमें उसे जल्दी आउट करना होगा नहीं तो वह हमारे हाथ से मैच छीन लेगा।’
पीटरसन ने कभी युवराज को ‘पाइ चकर’ कह दिया था। इस भारतीय बल्लेबाज के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम मैदान पर प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर अच्छे दोस्त। लेकिन मैदान पर वह मुझे आउट करने की कोशिश करेगा और मैं भी ऐसा करूंगा।’
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच 11 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। (एजेंसी)

Trending news