वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का पदार्थ
Advertisement
trendingNow148850

वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का पदार्थ

चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे हल्का पदार्थ कार्बन एरोजेल का विकास किया है जिसका घनत्व हवा के घनत्व का केवल छठा हिस्सा होगा।

बीजिंग : चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे हल्का पदार्थ कार्बन एरोजेल का विकास किया है जिसका घनत्व हवा के घनत्व का केवल छठा हिस्सा होगा। झीजियांग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ठोस पदार्थ का उत्पादन किया जिसका घनत्व केवल 0.16 मिलीग्राम प्रति घनसेंटीमीटर है। इससे पहले विश्व का सबसे हल्का पदार्थ ग्रेफाइट एरोजेल था।
ग्रेफाइट एरोजेल का विकास पिछले वर्ष जर्मनी के वैज्ञानिकों ने किया था जिसका घनत्व 0.18 मिलीग्राम प्रति घनसेंटीमीटर है। प्रोफेसर गाओ चाओ के नेतृत्व वाले शोध दल ने कार्बन नैनोट्यूब्स और ग्रेफाइन के सूखे घोल को जमाया और उसकी नमी को हटाकर अखंडता बरकरार रखी। (एजेंसी)

Trending news