अफगानिस्तान में हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों की मौत
Advertisement
trendingNow153324

अफगानिस्तान में हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान के पश्चिम में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट तथा दक्षिण में लड़ाई के दौरान दस पुलिस अधिकारियों की जान गयी है।

काबुल : अफगानिस्तान के पश्चिम में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट तथा दक्षिण में लड़ाई के दौरान दस पुलिस अधिकारियों की जान गयी है।
हेरात प्रांत में मंगलवार को छह पुलिस कर्मियों की बम विस्फोट में उस समय मौत हो गयी जब वे एक पनबिजली बांध पर जा रहे थे। इस बांध का पुनर्निर्माण भारत द्वारा किया जा रहा है।
मारे गये अधिकारी अफगान पब्लिक प्रोटेक्शन फोर्स के थे। यह सरकार द्वारा संचालित एक बल है जो अंतरराष्ट्रीय रसद काफिलों, सहायता समूहों एवं विदेशी धन से बनने वाले पुननिर्माण स्थलों को सुरक्षा मुहैया कराता है। (एजेंसी)

Trending news