ओबामा ने मिस्र के नए राष्ट्रपति को दी बधाई
Advertisement
trendingNow123013

ओबामा ने मिस्र के नए राष्ट्रपति को दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोहम्मद मोरसी को फोन कर उन्हें मिस्र के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए बधाई दी।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोहम्मद मोरसी को फोन कर उन्हें मिस्र के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए बधाई दी। ओबामा ने कहा कि उनका देश मिस्र को अपना समर्थन जारी रखेगा।
व्हाइट हाउस से जारी एक बयान के मुताबिक मोरसी को बधाई देते हुए ओबामा ने इस बात को दोहराया कि अमेरिका मिस्र को समर्थन जारी रखेगा ताकि वहां सहजता से लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो और वहां के नागरिकों की आकांक्षाएं के पूरा होने तक वह उनके पीछे भी खड़ा रहेगा।
बयान में कहा गया कि ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि वह परस्पर सम्मान के आधार पर मोरसी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं ताकि मिस्र और अमेरिका के बीच आपसी हितों को आगे बढ़ाया जा सके।
बयान के अनुसार मिस्र के राष्ट्रपति मोरसी ने ओबामा की प्रशंसा की और मिस्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करने में अमेरिका की सहायता का स्वागत किया ।
दोनों नेताओं ने अमेरिका मिस्र भागीदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया ओैर आने वाले सालों और महीनों में एक दूसरे के साथ करीबी संपर्क कायम रखने पर सहमति जताई । (एजेंसी)

Trending news