मेसाचुएट्स में मिट रोमनी ने डाला वोट
Advertisement
trendingNow135696

मेसाचुएट्स में मिट रोमनी ने डाला वोट

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपनी पत्नी ऐन के साथ मंगलवार को मेसाचुएट्स के बेडफोर्ड मतदान केंद्र में वोट डाला।

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अपनी पत्नी ऐन के साथ मंगलवार को मेसाचुएट्स के बेडफोर्ड मतदान केंद्र में वोट डाला।
काफी संख्या में मौजूद लोगों ने रोमनी को उस वक्त शुभकामनाएं दी जब वह बीच स्ट्रीट सेंटर पहुंचे। रोमनी ने अपना वोट डालने के बाद ऐन का चुंबन लिया।
रोमनी के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ पिछले हफ्ते ही वोट डाला था। (एजेंसी)

Trending news