Trending Photos
मुंबई/नई दिल्ली : करोड़ों रुपये की आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में जांच कर रही सीबीआई ने केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के बयान दर्ज किए हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बतौर अपने कार्यकाल में सोसायटी से जुड़ी फाइलें देखी थीं।
एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने 31 जुलाई को एक अन्य केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान दर्ज किए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देशमुख से पूछताछ कुछ सप्ताह पहले हुई और उनका बयान एजेंसी ने दर्ज किया। शिंदे और देशमुख ने फाइलों को देखा था और दक्षिण मुंबई में 31 मंजिला इमारत से जुड़े प्रस्ताव पारित किए थे। जिन्हें कथित तौर नियमों का उल्लंघन करते हुए अनुमति दी गई।
सीबीआई ने जनवरी में घोटाले के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी जल्द 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई को अपनी जांच तेज करने और जल्दी से जल्दी आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था।
बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में देशमुख ने सोसायटी की ओर से रखे गए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसमें पास में बेस्ट के लिए आरक्षित एक जमीन को आवासीय में बदलने की मांग की गयी थी। (एजेंसी)