कैबिनेट और CCEA की आज अहम बैठक
Advertisement

कैबिनेट और CCEA की आज अहम बैठक

दिल्ली में आज कैबिनेट और सीसीईए की अहम बैठक है जिसमें कई अहम ऐलान होने की उम्मीद है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में आज कैबिनेट और सीसीईए की अहम बैठक है जिसमें कई अहम ऐलान होने की उम्मीद है। कैबिनेट की आज की बैठक में बाजार की नजर भी टिकी है।
पावर,बीमा में विदेशी निवेश,डीए,राशन चीनी सहित कुछ मसलों पर आज अहम ऐलान हो सकता है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई और बड़े सुधारों पर फैसला मुमकिन है। इसमें राज्यों की पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियो के लिए राहत पैकेज का एलान हो सकता है।
सब्सिडी घटाने के लिए सरकारी राशन की दुकानों पर बेचे जाने वाली चीनी के दाम 13.5 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किलो तक किए जा सकते हैं। साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढाया जा सकता है।
माना यह भी जा रहा है कि अर्थव्यवस्था के मद्देनजर कुछ और फैसलों का भी ऐलान हो सकता है।

Trending news