Trending Photos
नई दिल्ली : न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई। इसी के साथ शीर्ष न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 28 हो गई।
भारत के प्रधान न्यायाधीश एसएच कपाड़िया ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश मिश्रा और केरल हाईकोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश चेमलेश्वर को शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति मिश्रा ने पिछले 24 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के प्रधान न्यायाधीश का पदभार संभाला था। वह न्यायपालिका से 17 जनवरी 1996 को जुड़े जब उन्हें उड़ीसा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। उनका तबादला तीन मार्च 1997 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट कर दिया गया और इसी साल 19 दिसंबर को वह हाईकोर्ट के स्थायी न्यायधीश बने। तीन अक्तूबर 1953 को जन्मे न्यायमूर्ति मिश्रा का एक अधिवक्ता के तौर पर 14 फरवरी 1977 को नामांकन हुआ और उन्होंने उड़ीसा हाईकोर्ट में संवैधानिक, दीवानी, आपराधिक, राजस्व, सेवा और बिक्री कर मामलों में वकालत की। उन्होंने न्यायाधिकरणों में भी काम किया।न्यायमूर्ति मिश्रा 23 दिसंबर 2009 से पिछले साल 24 मई तक पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रहे। इसके बाद उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया।
(एजेंसी)