अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून से
Advertisement

अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 28 जून से

आगामी 28 जून से शुरू हो रही श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 18 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। यह फैसला श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
जम्मू : आगामी 28 जून से शुरू हो रही श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 18 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन जम्मू-कश्मीर बैंक के अलावा येस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी की 422 शाखाओं पर होगा। यह फैसला श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बालटाल और पहलगाम दोनों ही मार्गों से एक साथ 28 जून को यात्रा शुरू होगी। यात्रियों को पंजीकरण के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। राज्यों में केवल अधिकृत डॉक्टरों द्वारा जारी प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।

Trending news