उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया कल से
Advertisement
trendingNow18368

उत्तराखंड में नामांकन प्रक्रिया कल से

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिये सभी 70 सीटों पर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी के हवाले से बताया कि जिला मुख्यालयों के साथ कुछ तहसील तथा ब्लाक मुख्यालयों में भी सुविधा के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्याशी अपने नामांकन भर सकेंगे।

 

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिये सभी 70 सीटों पर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी के हवाले से बताया कि जिला मुख्यालयों के साथ कुछ तहसील तथा ब्लाक मुख्यालयों में भी सुविधा के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्याशी अपने नामांकन भर सकेंगे।

 

सूत्रों के अनुसार, नामांकन के समय आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिये नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। यदि कोई प्रत्याशी इसका उल्लंघ्घन करता पाया जायेगा तो चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

(एजेंसी)

Trending news