पार्टी विरोधी गतिविधियों पर अखिलेश ने 3 विधायकों को किया निलंबित
Advertisement
trendingNow161942

पार्टी विरोधी गतिविधियों पर अखिलेश ने 3 विधायकों को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले में गोवा में लड़कियों के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़े गए विधायक महेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले में गोवा में लड़कियों के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़े गए विधायक महेंद्र सिंह भी शामिल हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बुधवार देर शाम अखिलेश द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी विधायकों-महेन्द्र कुमार सिंह, राधेश्याम जायसवाल और राम लाल अकेला को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया में लगातार इन तीनों विधायकों और उनके परिवार द्वारा की गई हरकतों की खबरें आने के बाद पार्टी की खराब हो रही छवि के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद अखिलेश की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा जाएगी।
गोवा में गिरफ्तार किए गए सीतापुर के रेवसा से विधायक महेंद्र सिंह को पहले अखिलेश की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई, लेकिन विपक्षी दलों के हमले और मीडिया के दबाव में आखिरकार अखिलेश को निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
रायबरेली से विधायक अकेला के बेटों पर एक चिकित्साधिकारी (रायबरेली में) की जमीन पर कब्जा करने और सीतापुर से विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटे पर वहीं जमीन कब्जा करने को लेकर एक युवक की हत्या करने के आरोप लग रहे थे।
इन दोनों विधायकों के बेटों-विक्रांत अकेला और शैलेंद्र जायसवाल को पहले ही पार्टी से निष्काषित करने का ऐलान किया जा चुका था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर इन विधायकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही थी। (एजेंसी)

Trending news