वीसी शुक्ल की हालत अभी भी गंभीर
Advertisement

वीसी शुक्ल की हालत अभी भी गंभीर

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में माओवादी हमले में गोली लगने से घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीसी शुक्ल की स्थिति में सुधार के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

गुड़गांव : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में माओवादी हमले में गोली लगने से घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीसी शुक्ल की स्थिति में सुधार के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एके दुबे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में उनकी हालात में सुधार के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। हम उनके शरीर पर एंटीबायोटिक के असर का निरीक्षण कर रहे हैं। गौरतलब है कि 84 वर्षीय शुक्ल को रविवार को विमान से रायपुर से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया था।
माओवादियों ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिममें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कर्मा, पटेल समेत 27 लोगों की मौत हो गई और शुक्ल समेत 31 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

Trending news