3 दिन में 32 हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand23301

3 दिन में 32 हजार श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए

सोमवार से यात्रा शुरू होने के बाद अब तक 32 हजार लोगों ने अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए, जबकि चार तीर्थयात्रियों की स्वाभाविक कारणों से मौत हो गई।

श्रीनगर: सोमवार से यात्रा शुरू होने के बाद अब तक 32 हजार लोगों ने अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए, जबकि चार तीर्थयात्रियों की स्वाभाविक कारणों से मौत हो गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रा शुरू होने के तीन दिन के अंदर लगभग 32 हजार लोगों ने 13 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार तीर्थयात्रियों की मौत भी हुई।
अधिकारी ने बताया कि पवित्र गुफा की यात्रा के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर चार यात्रियों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शवों को सोनमर्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। (एजेंसी)

Trending news