'ऑडियो न रिकॉर्ड किया गया और न ही..' रोहित के आरोपों को स्टार स्पोर्ट्स ने दिया ये जवाब, डिटेल में दी पूरी सफाई
Advertisement
trendingNow12256421

'ऑडियो न रिकॉर्ड किया गया और न ही..' रोहित के आरोपों को स्टार स्पोर्ट्स ने दिया ये जवाब, डिटेल में दी पूरी सफाई

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के जाने-माने प्लेयर्स में से एक हैं. हाल ही में रोहित शर्मा चर्चा में आए जब स्टार स्पोर्ट्स उनकी नाराजगी का शिकार हुआ. रोहित ने एक्स पर पोस्ट करके चैनल पर प्राइवेसी लीक करने के आरोप लगाए थे. जिसके कुछ समय बाद अब स्टार स्पोर्ट्स ने भी जवाब दे दिया है. 

 

Rohit Sharma (X)

रोहित शर्मा, जो दुनिया के नामी प्लेयर्स में से एक हैं. हाल ही में रोहित शर्मा चर्चा में आए जब स्टार स्पोर्ट्स उनकी नाराजगी का शिकार हुआ. रोहित ने एक्स पर पोस्ट करके चैनल पर प्राइवेसी लीक करने के आरोप लगाए थे. जिसके कुछ समय बाद अब स्टार स्पोर्ट्स ने भी जवाब दे दिया है. आईपीएल 2024 में रोहित का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें हिटमैन अभिषेक नायर से निजी बातचीत करते नजर आए. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें हिटमैन कैमरामैन से हाथ जोड़कर कैमरामैन से ऑडियो ऑफ करने को बोल रहे थे. इन दोनों वीडियो के बाद रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स की क्लास लगा दी. जिसका जवाब अब आ गया है. 

रोहित शर्मा ने किया था पोस्ट

रोहित शर्मा ने दोनों वीडियो वायरल होने के बाद एक एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, 'क्रिकेटर्स की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, प्रैक्टिस के दौरान या मैच के दिनों में अकेले में कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो प्राइवेसी का उल्लंघन है. विशिष्ट सामग्री प्राप्त करने, व्यूज और इंगेजमेंट पर फोकस एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगा.'

स्टार स्पोर्ट्स ने दिया जवाब

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया है. जानकारी के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा कहा गया, 'ये क्लिप 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली गई थी. इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास ग्राउंड का एक्सेस था. क्लिप में जिसमें सीनियर खिलाड़ी (रोहित शर्मा) को अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था. इस बातचीत का कोई ऑडियो न तो रिकॉर्ड किया गया था और न ही प्रसारित किया गया था.'

चैनल ने यूं दी सफाई

चैनल ने आगे बताया, 'इस क्लिप को स्टार स्पोर्ट्स की लाइव प्री मैच कवरेज में प्रसारित किया गया था. इससे ज्यादा क्लिप का कोई एडिटोरियल महत्व नहीं था.' रोहित शर्मा एक वीडियो में कैमरामैन से ऑडियो बंद करने की रिक्वेस्ट करते दिखे थे. हिटमैन ने हाथ जोड़कर कहा था कहा, 'भाई ऑडियो बंद कर, एक वीडियो ने मेरा वॉट लगा दिया था.'

Trending news