मारिया को 'स्टोरी' दिखाने को तैयार रामू
Advertisement
trendingNow1344

मारिया को 'स्टोरी' दिखाने को तैयार रामू

फिल्म नीरज ग्रोवर हत्याकांड पर आधारित है

मुंबई। पहले मारिया को फिल्म दिखाने से इंकार करना और अब तैयार...! भारतीय फिल्म उद्दोग में विवादों में रहने वाले निर्माता राम गोपाल वर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' को पर्दे पर दिखाए जाने से पहले मारिया सुसाइराज को दिखाने को तैयार हो गये हैं.

नॉट ए लव स्टोरी फिल्म नीरज ग्रोवर हत्याकांड पर आधारित है. इस फिल्म के लिए मारिया रामू को नोटिस भी भेज चुकी हैं. अपने बचाव में रामू ने कहा कि इस फिल्म के लिए मारिया ने मुझे कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी थी इस कारण मैंने पहले इसे दिखाने से मना किया था.  

अब उनका कहना है कि वे इन बातों को भूला कर खुद ही उसे यह फिल्म दिखाना चाहते हैं. क्योंकि यह फिल्म मारिया की ही कहानी से प्रेरित है, और उन्हें खुशी होगी कि सबसे पहले इसे मारिया ही देखे.

अपनी फिल्म की रिलीज से पहले विवादों को हवा देने के लिए रामू ने कहा कि मैं मारिया को  स्वेच्छा से फिल्म दिखाना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि  यह फिल्म मारिया की कहानी से प्रेरित है, इसलिए मैं उसे फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हूं. नॉट ए लव स्टोरी अपराध और रोमांच पर आधारित एक फिल्म है जो टेलीविजन कार्यकारी नीरज ग्रोवर की 2008 में हुई नृशंस हत्या पर है.  फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होनी है.

Trending news