‘बाम्बे वेल्वेट’ को पेश करेगा फॉक्स स्टार स्टुडियो
Advertisement
trendingNow153194

‘बाम्बे वेल्वेट’ को पेश करेगा फॉक्स स्टार स्टुडियो

फाक्स स्टार स्टुडियो और फैन्टम फिल्म्स आपस में गठजोड़ करके अनुराग काश्यप की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘बाम्बे वेल्वेट’ का निर्माण करेगी।

मुम्बई : फाक्स स्टार स्टुडियो और फैन्टम फिल्म्स आपस में गठजोड़ करके अनुराग काश्यप की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘बाम्बे वेल्वेट’ का निर्माण करेगी। इस फिल्म में रणवीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनय करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2013 से शुरू हो रही है और ‘बाम्बे वेल्वेट को दुनिया भर में प्रदर्शन के लिए अगले वर्ष 25 दिसंबर को जारी किया जायेगा।
प्यार, लोभ, हिंसा की पृष्ठभूमि में इस फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि बम्बई किस तरह से मेट्रो शहर बनी। यह फिल्म इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की पुस्तक ‘मुम्बई फेबल्स’ पर आधारित होगी। प्रकाश ने इस फिल्म की पटकथा पर भी काम किया है। (एजेंसी)

Trending news