सिन्हा के बयान से मुकरी भाजपा
Advertisement
trendingNow119119

सिन्हा के बयान से मुकरी भाजपा

भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पर अपने नेता यशवंत सिन्हा द्वारा दिए गए बयान से बुधवार को दूरी बना ली।

नई दिल्ली : भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पर अपने नेता यशवंत सिन्हा द्वारा दिए गए बयान से बुधवार को दूरी बना ली। सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की सम्भावित उम्मीदवारी का पक्ष लिया है। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवारों में मुखर्जी का नाम जोर पकड़ने और राजनीतिक दलों में उनके नाम पर बढ़ती सहमति के परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता सिन्हा ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामना प्रकट की थी।

 

इस बीच, भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि सिन्हा के बयान का यह मतलब नहीं है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। समाचार पत्र 'द इकनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक सिन्हा ने कहा, 'राष्ट्रपति के पद पर आसीन होने के लिए मुखर्जी उपयुक्त व्यक्ति हैं।'

 

मुंडे ने मुखर्जी का हवाला देते हुए कहा, 'यदि कोई व्यक्ति कुछ अच्छा करता है तो हमें उसकी प्रशंसा करनी चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हम उनका समर्थन करते हैं।' (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news