नई दिल्ली : केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार 990 करोड़ रुपये का पैकेज उपलब्ध कराएगी। उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने यह जानकारी दी।
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने गुरुवार को अनंत कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर फैक्ट के पुनरुद्धार पर विचार विमर्श किया। कुमार ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र राज्य सरकार के साथ मिलकर फैक्ट के पुनरुद्धार की रूपरेखा तैयार करेगी।
कुमार ने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के लिए 990 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज के बारे में नोट पहले ही तैयार कर लिया गया है।’ इस पैकेज में 300 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण, 150 करोड़ रुपये का अनुदान, 282 करोड़ रुपये के बकाया ऋण की माफी तथा 160 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की माफी शामिल है।
कुमार ने कहा कि उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के साथ कर प्रोत्साहन के मामले तथा फैक्ट की जमीन के विस्तार व अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की अनुमति पर भी विचार विमर्श किया।