सोना एक माह पर उच्चस्तर पर, 28725 रुपए/10 ग्राम
Advertisement
trendingNow1225958

सोना एक माह पर उच्चस्तर पर, 28725 रुपए/10 ग्राम

स्टाकिस्टों और निवेशकों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपए और चढ़कर एक माह के उच्चतम स्तर 28725 रुपए प्रति दस तक जा पहुंचे। वहीं छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 44900 रुपए/किलो पर स्थिर बने रहे।

सोना एक माह पर उच्चस्तर पर, 28725 रुपए/10 ग्राम

नई दिल्ली : स्टाकिस्टों और निवेशकों की सतत लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपए और चढ़कर एक माह के उच्चतम स्तर 28725 रुपए प्रति दस तक जा पहुंचे। वहीं छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 44900 रुपए/किलो पर स्थिर बने रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख के बावजूद शादी विवाह के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढने से सोने में तेजी आई। उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो गया है। इसका भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश 28725 रुपए और 28525 रुपए/10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24900 रुपए/8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 44900 रुपए/किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि लिवाली समर्थन के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 190 रुपए की तेजी के साथ 44570 रुपए किलो बंद हुए। वहीं लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये की गिरावट के साथ 78000:79000 रुपए/सैंकड़ा बंद हुए।

 

Trending news