सोना 28 हजार के पार, चांदी में भी उछाल जारी
Advertisement

सोना 28 हजार के पार, चांदी में भी उछाल जारी

विदेशों में मजबूत रुख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज छटे दिन सोने में तेजी का सिलसिला जारी रहा। जहां सोने के भाव 240 रुपये की तेजी के साथ 28000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गए।

सोना 28 हजार के पार, चांदी में भी उछाल जारी

नई दिल्ली : विदेशों में मजबूत रुख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज छटे दिन सोने में तेजी का सिलसिला जारी रहा। जहां सोने के भाव 240 रुपये की तेजी के साथ 28000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गए।

इसके अलावा डालर की तुलना में रुपया टूट कर 60 के स्तर से नीचे चला गया। इससे सोने का आयात महगा हो गया। इससे भी बाजार धारण प्रभावित हुई। वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 500 रूपये की तेजी के साथ 43000 रुपये किलो तक जा पहुंचे। बाजार सूत्रों के अनुसार इराक में हिंसा के कारण विदेशों में सोने के भाव चढ़कर तीन सप्ताह के उच्चस्तर को छूं गए।

उन्होंने बताया कि सरकार ने आज सोने और चांदी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है। जहां सोने पर आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 411 डालर प्रति दस ग्राम किया गया है, वही चांदी पर बाढकर 632 डालर प्रति किलो किया गया। वैश्विक तेजी के मद्देनजर यह वृद्धि की गई है। सिंगापुर में सोने के भाव 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1283.96 डालर प्रति औंस हो गए जो 27मई के बाद उच्चस्तर है। चांदी के भाव एक प्रतिशत चढ़कर 19.88 डालर प्रति औंस हो गए। जो 14 मर्ह के बाद का उच्चस्तर है।

दिल्ली में सोना 99.9और 99.5 शुद्ध के भाव 240 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28030 रुपये और 27830 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 43000 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 450 रुपये चढ़कर 42325 रुपये की किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 78000/79000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Trending news