Trending Photos
नई दिल्ली : चक्रवात फैलिन से बड़े पैमाने पर हुई तबाही से व्यथित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसमें मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50000 रूपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा करते हुए सिंह ने ओड़िसा और आंध्रप्रदेश के प्रशासनों, बचाव कर्मियों, राष्ट्रीय आपादा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा राहत बल और भारतीय मौसम विभाग द्वारा किए गए एहतियाती प्रयासों की भरपूर सराहना की जिससे इस भीषण तूफान से मानवीय जीवन को कम से कम नुकसान हुआ।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘प्रधानमंत्री ने तूफान में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2,00,000 रूपए और गंभीर रूप से घायल को 50,000 रूपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।’
इसमें कहा गया, प्रधानमंत्री को यह जानकर राहत हुई कि चक्रवात फैलिन के बहुत ही बड़ा तूफान होने के बावजूद पहले से उठाए गए एहतियाती कदमों की वजह से जीवन का कम से कम से नुकसान हुआ। प्रधानमंत्री को हालांकि इस बात का दुख है कि इस तूफान से संपत्ति, फसल और मवेशियों की बड़े पैमाने पर क्षति हुई। उन्होंने अपने प्रियजनों को गंवाने वाले परिवारों और उन लोगों के प्रति सहानुभूति जताई जिनके मकानों, फसलों और मवेशियों का नुकसान हुआ। (एजेंसी)