चुनाव प्रचार पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आजम
Advertisement

चुनाव प्रचार पर पाबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे आजम

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान ने कहा कि वह राज्य में प्रचार करने से उन्हें रोकने के आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान खुद ने पाबंदी न हटाने को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह अपने आप को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर समझ रहा है। आजम खान ने कहा कि वह राज्य में प्रचार करने से उन्हें रोकने के आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
गौरतलब है कि चुनावी जनसभाओं में भड़काऊ भाषणों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को अमित शाह और आजम खान को चुनावी जनसभाएं और रोड शो करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में चुनाव आयोग ने गुरुवार रात को कानून व्यवस्था का ध्यान रखने के अमित शाह के आश्वासन के बाद उन पर लगी पाबंदी हटा दी थी, जबकि आजम पर इसे बरकरार रखा गया था।
आजम खान और उनकी पार्टी चुनाव आयोग के इस फैसले से गुस्से में हैं। आजम ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर जमकर भड़ास निकाली। आजम ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बात की गलतफहमी है कि वह सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा ताकतवर है।

Trending news