त्रिपुरा में सोमवार को 86 प्रतिशत से अधिक मतदान
Advertisement

त्रिपुरा में सोमवार को 86 प्रतिशत से अधिक मतदान

त्रिपुरा में जिस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान हुआ था, वहां कुल 12 लाख मतदाताओं में से 86 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अगरतला: त्रिपुरा में जिस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान हुआ था, वहां कुल 12 लाख मतदाताओं में से 86 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। देश में केवल त्रिपुरा में ही वाम मोर्चा की सरकार है। यहां दो लोकसभा क्षेत्र हैं जिनमें से एक पर मतदान कराया गया है।
त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष जिंदल ने संवाददाताओं से कहा कि चार जिलों से अंतिम रिपोर्ट मिलने और आंकड़ों का मिलान करने के बाद जानकारी मिली है कि पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.46 लाख मतदाताओं में से 86 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उन्होंने कहा कि मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही। 612,092 महिला मतदाताओं में से 85.39 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा 0.63 प्रतिशत मतदाताओं ने डाक से मतदान किया।
वर्ष 2009 के चुनाव में 84.45 प्रतिशत ने और 2004 के चुनाव में 67.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। त्रिपुरा में 2013 के विधानसभा चुनाव में 93.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर इतिहास रचा था। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 92 प्रतिशत मतदान हुआ था। (एजेंसी)

Trending news