टाइगर वुड्स कमाई में गोल्फ डाइजेस्ट सूची में शीर्ष पर
Advertisement

टाइगर वुड्स कमाई में गोल्फ डाइजेस्ट सूची में शीर्ष पर

दुनिया के नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स अपने करियर में एक अरब 30 करोड़ डालर की कमाई को पार कर गए हैं। वह पिछले साल आठ करोड़ 30 लाख डालर की कमाई के साथ गोल्फ डाइजेस्ट 50 की सूची में शीर्ष पर रहे। इस मैग्जीन ने अपनी वेवसाइट पर यह सूची जारी की है।

न्यूयॉर्क : दुनिया के नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स अपने करियर में एक अरब 30 करोड़ डालर की कमाई को पार कर गए हैं। वह पिछले साल आठ करोड़ 30 लाख डालर की कमाई के साथ गोल्फ डाइजेस्ट 50 की सूची में शीर्ष पर रहे। इस मैग्जीन ने अपनी वेवसाइट पर यह सूची जारी की है।
चौदह बार के मेजर चैम्पियन वुड्स इस मैग्जीन के 11 साल के इतिहास में 11 बार शीर्ष पर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल आठ करोड़ 30 लाख 91 हजार 508 डालर की कमाई की जिसमें से सात करोड़ 10 लाख डालर उन्हें गोल्फ कोर्स से इतर कमाए जबकि एक करोड़ 20 लाख डालर उन्हें इनामी राशि मिली।
वर्ष 2013 के लिए मैग्जीन की सूची में फिल मिकेलसन पांच करोड़ 20 लाख नौ हजार 156 रूपए की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें विज्ञापन और प्रचार आदि से चार करोड़ 50 लाख की कमाई हुई। (एजेंसी)

Trending news